बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलौराकाजी निवासी नकछेद निषाद की 17 सितंबर को दहौरा ताल में डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों में काफी निराश रही। मृतक के परिजनों की पीड़ा सपा पदाधिकारियो ने महसूस की और मंगलवार को पूर्व मंत्री यासर शाह के नेतृत्व में विधायक कैसरगंज आनंद यादव, विधायक मटेरा, सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव, सुनील निषाद जिला महासचिव,राज कुमार दुबे,प्रदीप यादव अनिल यादव आदि ने मृतक के घर पंहुच कर मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी को पचास हजार रूपए का चेक देकर ढांढस बंधाया। मालूम हो कि मृतक नकछेड निषाद की मौत अपनी नाव को खोजते हुए दहौरा ताल में डूबकर हो गई थी। इस अवसर पर प्रधान रितेश वर्मा, पूर्व प्रधान कल्लू निषाद सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।