टैम्पो की टक्कर से 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत परिजनों में मातम।

टैम्पो की टक्कर से 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत परिजनों में मातम।

UP मसौली-बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर टेम्पो विक्रम की चपेट मे आने से 7 वर्षीय अबोध बालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे औलियालालपुर निवासी अरविन्द वर्मा का खेत सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर स्थित दरियाबाद मोड के निकट खेत है। रविवार को परिवार के लोग खेत में सरसो की फ़सल काटने गया था। उनके साथ 7 वर्षीय पुत्र शिवांशु वर्मा भी खेत गया था। जहां सड़क पार करते समय सैदनपुर की ओर से आ रहे टेम्पो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मासूम बालक उसी टेंपो मे फंस कर काफी देर तक घसीटता हुआ चला गया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply