2.8 C
New York
Friday, January 3, 2025
spot_img

सीमांत इंटर कॉलेज के छात्रों ने बलरामपुर में लहराया परचम

रुपईडीहा, बहराइच। सीमांत इंटर कॉलेज रुपईडीहा के एनसीसी छात्रों ने बलरामपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की। एनसीसी छात्रों ने कई कार्यक्रमों में अपना दबदबा कम रखते हुए गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक जीते।
एनसीसी का प्रशिक्षण जिले के गिनती के कुछ विद्यालय में दिया जा रहा है। सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए छात्र अध्ययन के समय से ही के प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रुपईडीहा में सीमांत इंटर कॉलेज में भी एनसीसी की कक्षा संचालित है। काफी संख्या में छात्र एनसीसी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस बार बलरामपुर जिले के दुल्हनपुर में एनसीसी 51वीं बटालियन की ओर से सीएटीसी कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें सीमांत इंटर कॉलेज के 63 छात्रों ने सहभागिता की। एनसीसी के विभिन्न कार्यक्रमों में इन छात्रों ने हिस्सा लेते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। परिणाम स्वरूप 5 छात्रों को गोल्ड और एक एक छात्र को सिल्वर और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी विद्यालय के डायरेक्टर सुभाष चंद्र पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में कर्नल एपीएस पटवाल, अध्यापक आदर्श कुमार मिश्रा, प्राचार्य प्रियंका शुक्ला, प्रबंधक प्रतिनिधि विकास पांडेय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles