एसपी ने मोतीपुर थाने का किया अचानक निरीक्षण महिला सेल को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने समाधान दिवस के उपरांत अचानक मोतीपुर थाने पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने महिला सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाने पर साफ सफाई और रिकॉर्ड के व्यवस्थापन को भी देखा। प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया कि कोई भी पीड़ित थाने से निराश होकर वापस न जाए। उसकी समस्याएं सुनकर तत्काल समाधान किया जाए। यदि आवश्यक हो तो जांच के बाद गंभीर मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाए और मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना मोतीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण मौके पर जाकर महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई व सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। माल मुकदमाती को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया एवं आकस्मिक रूप से पुराने मालों को खोज कर दिखलाने के लिए बताया गया और निस्तारित प्रार्थना पत्रों में फोन करके फ़ीडबैक लिया गया। मैस में साफ-सफाई तथा एक फिक्स मेनू के तहत खाना बनाने के लिए कहा गया। थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना मोतीपुर जनपद मुख्यालय से दूरस्थ होने के कारण थाने के समस्त स्टाफ को उच्च कोटि की कार्यशैली रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे आने वाले शिकायतकर्ता संतुष्ट हों तथा उन्हें जनपद मुख्यालय आने की कम से कम आवश्यकता पड़े। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर कुछ पूर्व की महिला शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर पुलिस द्वारा प्रदान की गई सेवाओं से संतुष्टि के संबंध में स्वयं फीडबैक लिया गया। थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाने में शौचालयों की बेहतर साफ सफाई तथा पानी की उपलब्धता के बारे में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। थाना मोतीपुर में लंबित विवेचनाओ के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह को निर्देश दिया कि हर हाल में लंबित विवेचना को पूर्ण कर न्यायालय पर भेजे। अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक प्रभारी निदेशक के कार्यों को लेकर को लेकर संतुष्ट दिखी।

Leave a Reply