-4.3 C
New York
Wednesday, January 8, 2025
spot_img

UP नगर विकास मंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

नगर विकास मंत्री ने 654.07 करोड़ रुपये लागत के 3501 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया315.26 करोड़ रुपये की 1786 परियोजनाओं का लोकार्पण, 338.81 करोड़ रुपये की 1715 परियोजनाओं का शिलान्यास।

कान्हा गौशाला योजना अंतर्गत 34.80 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास 41 जिलों की 170 निकयों को मिली 654.07 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

Sachin Chaudhary Lucknow उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत 654.07 करोड़ रुपये लागत की 3501 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा कान्हा गौशाला योजना के अंतर्गत 34.80 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 41 जिलों की 170 निकायों में 05 नगर निगम 31 नगर पालिका परिषद 134 नगर पंचायतों के लिए 338.81 करोड़ रुपये की 1715 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 166 निकायों में 05 नगर निगम 29 नगर पालिका परिषद 132 नगर पंचायतों में 315.26 करोड़ रुपये लागत की 1786 परियोजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित की गई। इसी प्रकार 22 जनपद की 31 निकायों में 02 नगर निगम 05 नगर पालिका परिषद 24 नगर पंचायतों में 34.80 करोड़ रुपये लागत की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर उन्होंने अलीगढ़ , प्रयागराज के महापौर तथा अन्य निकायों के चेयरमैन, अध्यक्ष व अधिकारियों से वर्चुअल संवाद कर विकास कार्यों के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। नगर विकास मंत्री ए०के० शर्मा ने गुरूवार को जल निगम फील्ड हास्टल ‘‘संगम’’ में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ’गुरु’, की उपस्थिति में 41 जिलों की 170 निकायों में 05 नगर निगमों 31 नगर पालिका परिषदों 134 नगर पंचायतों में विकास कार्यों का लोगार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत 10 नगर निगमों का सीमा विस्तार 04 नगर पालिका परिषदों का उच्चीकरण 42 नगर पालिका परिषदों एवं 72 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार तथा 112 नयी नगर पंचायतों का गठन किया गया। योजनान्तर्गत मार्ग निर्माण, जल निकासी हेतु नाला-नाली का निर्माण, सड़कों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक केन्द्रों, कल्याण मण्डप, कार्यालय भवन, स्कूल व ऑगनबाड़ी केन्द्रों, प्रमुख चौराहों, पार्कों व उद्यानों का विकास एवं सौन्दर्यीकरण, मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण आदि कार्य कराये जा रहे। नगर विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत किये गये 338.81 करोड़ रुपये की लागत से 1715 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें 235.22 करोड़ रुपये की सड़क , नाली, फुटपाथ की 1219 परियोजनाएं, 42.63 करोड़ रुपये की जल निकासी की 191 परियोजनाएं 19.82 करोड़ रुपये की विद्यालय मरम्मत व ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की 149 परियोजनाएं 4.68 करोड़ रुपये की मुख्य व्यापारिक क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण की 13 परियोजनाएं 11.74 करोड़ रुपये की पार्क व हरित क्षेत्र की 44 परियोजनाएं 6.68 करोड़ रुपये की मुख्य चौराहों का सौन्दर्यीकरण की 33 परियोजनाएं 10.73 करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट की 42, 3.95 करोड़ रुपये की लाभार्थीपरक सेवाओं की 09 परियोजनाएं शामिल हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्यों का लाकार्पण किया गया इसमें से 233.77 करोड़ रुपये की सड़क, नाली व फुटपाथ की 1390 परियोजनाएं 24.39 करोड़ रुपये की जल निकासी की 71 परियोजनाएं 14.20 करोड़ रुपये की पार्क व हरित क्षेत्र की 51 परियोजनाएं 20.68 करोड़ रुपये की विद्यालय मरम्मत व ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की 175 परियोजनाएं 1.43 करोड़ रुपये की पेयजल की 09 परियोजनाएं 10.06 करोड़ रुपये की मुख्य व्यापारिक क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण कार्य की 29 परियोजनाएं 3.35 करोड़ रुपये से मुख्य चौराहों के सौन्दर्यीकरण की 18 परियोजनाएं 1.57 करोड़ रुपये की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट व शौचालय की 13 परियोजनाएं 5.61 करोड़ रुपये की स्ट्रीट लाइट की 31 परियोजनाएं जनता को समर्पित की गयी। कार्यक्रम में निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंसल , अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा इन सभी निकायों के महापौर, चेयरमैन, अध्यक्ष, अधिकारी, पार्षद, सभासद एवं गणमान्य नागरिक वर्चुअल प्रतिभाग किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles